Dhanbad News:अज्ञात वाहन के धक्के से सब्जी बेचने जा रही महिला की मौत

Dhanbad News:राजगंज-चास फोरलेन पर कांड्रा के पास हुई घटना. घटना के बाद वाहन लेकर भाग गया चालक.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:04 AM

Dhanbad News:राजगंज-चास फोरलेन पर कांड्रा के पास हुई घटना. घटना के बाद वाहन लेकर भाग गया चालक.Dhanbad News:राजगंज-चास फोरलेन पर पंचायत सचिवालय कांड्रा, महुदा मोड़ के समीप रविवार की सुबह नौ बजे अज्ञात वाहन के धक्के से टोकरी में सब्जी लेकर बेचने जा रही शकुंतला देवी (57) की मौत हो गयी. घटना के बाद धक्का मारने वाला वाहन फरार हो गया. बताया जाता है कि सुबह सब्जी लेकर महिला सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे धक्का दे दिया. सूचना मिलने पर महुदा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका लोहापट्टी पंचायत के महतो टोला निवासी कंचन महतो की पत्नी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया. धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है.

सड़क हादसे में घायल बेलगड़िया के युवक की मौत

बलियापुर थाना क्षेत्र के भूदा रानी रोड पर 29 दिसंबर की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल राहुल कुमार की इलाज के दौरान धनबाद के एक निजी अस्पताल में रविवार को मौत हो गयी. राहुल की मौत से बेलगड़िया कॉलोनी में मातम है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी तथा तीन साल का एक बच्चा है. घटना के बाद उसकी पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. माले नेत्री सीमा देवी ने परिजनों को सांत्वना दी. विदित हो कि 29 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार राहुल कुमार वह रवि पाल बुरी तरह जख्मी हो गये थे. घटना के चार दिन बाद अस्पताल में रवि पाल की मौत हो गयी थी. दोनों युवक बेलगड़िया कॉलोनी के रहने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version