15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा

एग्यारकुंड मोची टोला के ग्रामीणों ने शनिवार को कृष्णा कांटा स्थित पायल क्लीनिक के समक्ष गलत इलाज के कारण मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. यह देख क्लीनिक संचालक क्लिनिक बंद कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मुखिया काकुली मुखर्जी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मुखिया मृतका के परिजनों के साथ गलफरबाड़ी ओपी पहुंची. वहां मृतका की मां जबा रोहिदास ने गलत इलाज के कारण उसकी पुत्री कल्पना रोहिदास (23) की मौत हो जाने की शिकायत की. क्लीनिक संचालक एवं कंपाउंडर को मौत का जिम्मेवार ठहराया गया. कहा कि 29 जुलाई की सुबह गर्भवती पुत्री को जामबोनी स्थित पायल क्लीनिक में भर्ती कराया गया. डॉ एसएम झरियात ने कहा कि गर्भपात हो गया है, इसलिए स्त्री रोग विशेषज्ञ से वाश कराया जायेगा. लेकिन किसी झोला छाप चिकित्सक से वाश कराया गया, जिसके कारण बेटी की जान चली गयी. मुखिया ने भी क्लीनिक संचालक व दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस संबंध में क्लीनिक संचालक डॉ एसएम झरियात से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें