Dhanbad News:तोपचांची में सड़क हादसे में महिला की मौत
Dhanbad News:जीटी रोड के फ्लाईओवर में अज्ञात वाहन ने बाइक के पीछे मारी टक्कर, युवक घायल.
Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर कांडेडीह व ब्राह्मणडीहा के बीच शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मालती देवी (60) की मौत हो गयी. घटना में तोपचांची के लेदाटांड़ निवासी बाइक सवार मुकेश कुमार घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कैसे हुई घटना
बताया जाता है कि लेदाटांड़ गांव निवासी मुकेश कुमार अपनी दादी सास मालती देवी को बाइक से राजगंज की ओर लेकर जा रहा था. इसी दौरान फ्लाई ओवर के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार मुकेश व मालती देवी सड़क पर रगड़ाते हुए कुछ दूरी तक चले गये. घटना की सूचना मिलते एनएचएआइ कर्मी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मुकेश व मालती देवी को एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएसएनएमएमसीएच भेजा. एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने मालती देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं मुकेश कुमार का इलाज चल रहा है. तोपचांची पुलिस घटनास्थल से बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
बाघमारा के युवक की सूरत में गयी जान मौत
बाघमारा थाना क्षेत्र की माटीगढ़ा डैम कॉलोनी बिरजू नोनिया के पुत्र बैजू नोनिया ( 31) की गुरुवार की रात गुजरात के सूरत में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बैजू सूरत में श्री सामर्थ साईं ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत था. डैम कॉलोनी के श्रमिक नेता रतन बेलदार ने बैजू का शव पहुंचाने व उसके आश्रित आश्रित को मुआवजा देने की मांग कंपनी प्रबंधन से की है. शनिवार को उसका शव घर पहुंचेगा. बैजू नोनिया गुरुवार की रात हाइवा (जीजे05बीवी 7481) पर कोयला लेकर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गयी. इससे हाइवा के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही हाइवा चालक बैजू नोनिया की मौत हो गयी. शुक्रवार को सुबह उसके एक साथी ने घटना की सूचना उसके परिजनों को फोन कर दी. इससे उसके घर में कोहराम मच गया.तीन माह पहले गुजरात गया था बैजू
घटना के बाद उसके पिता-माता, दो भाई, पत्नी, एक पुत्र व पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने कंपनी से मुआवजा देने की मांग की है. उसकी पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि बैजू तीन माह पहले रोजगार के लिए अपने साथी के साथ गुजरात गया था. वह वहां ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था. दो दिन पति से बात हुई थी. मृतक के पिता बिरजू नोनिया जमुनिया कोलडंप में लोकल सेल का मजदूर है. मृतक तीन भाइयों में मंझला था. उसके अन्य दो भाई भी दूसरे प्रदेश में काम करते हैं.घटना के बाद उसके पिता-माता, दो भाई, पत्नी, एक पुत्र व पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने कंपनी से मुआवजा देने की मांग की है. उसकी पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि बैजू तीन माह पहले रोजगार के लिए अपने साथी के साथ गुजरात गया था. वह वहां ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था. दो दिन पति से बात हुई थी. मृतक के पिता बिरजू नोनिया जमुनिया कोलडंप में लोकल सेल का मजदूर है. मृतक तीन भाइयों में मंझला था. उसके अन्य दो भाई भी दूसरे प्रदेश में काम करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है