धनबाद.
सर्पदंश से गोविंदपुर के बागडुबी की 51 वर्षीय महिला की मौत बुधवार को हो गई. सांप काटने के बाद परिजन उसे लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बुधवार को महिला मांडवी देवी घर के समीप कुएं पर स्नान करने गयी थी. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. परिजन मांडवी को लेकर गोविंदपुर सीएचसी ले गये, जहां से उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया.सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल : बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड किसान चौक के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार बाइक( जेएच 09 एपी 6808) ने आगे चल रहे अज्ञात वाहन में पीछे से जोरदार धक्का मार दी. घटना में बाइक चला रहे बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत भेंडरा गांव निवासी बजरंगी सिंह (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. बजरंगी सिंह पिपराटांड़ गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मनसा पूजा में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था. हेलमेट नहीं पहने होने से घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है