15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: गोविंदपुर में सड़क हादसों में महिला की मौत, छह घायल

गोविंदपुर ठाकुरबाड़ी के पास जीटी रोड की अवैध क्रॉसिंग पर बुधवार को हुए दो सड़क हादसों में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं टेंपो में सवार छह लोग जख्मी हो गये.

गोविंदपुर.

गोविंदपुर ठाकुरबाड़ी के पास जीटी रोड की अवैध क्रॉसिंग पर बुधवार को हुए दो सड़क हादसों में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं टेंपो में सवार छह लोग जख्मी हो गये. पहली घटना बुधवार की सुबह घटी. इसमें क्रॉसिंग के दौरान एक बाइक को एसयूवी ने धक्का मार दिया. इसमें बाइक पर सवार चंदा देवी (60 वर्ष) बुरी तरह जख्मी हो गयी. लोगों ने उसे पास के ओम साईं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देख उसे असर्फी अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया. असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. मृत महिला कतरास मोड़ झरिया की निवासी थी. वह अपने पुत्र विकास विश्वकर्मा के साथ गोविंदपुर डॉक्टर के पास आयी थी. यहां सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हो गया.

वहीं दूसरी घटना में भी इसी क्रॉसिंग पर दोपहर में घटी. जहां सवारी लदे टेंपो को क्रॉसिंग के दौरान एक कार ने धक्का मार दिया. इससे टेंपो में सवार छह लोग जख्मी हो गये. सभी को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन दोनों दुर्घटनाओं से गोविंदपुर में जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. लोगों ने यहां अवैध क्रॉसिंग को बंद कराने की मांग की है. गत नौ नवंबर को इसी क्रॉसिंग पर सड़क हादसे में बाइक सवार कोलाकुसुमा, सरायढेला के शमशेर अंसारी नामक युवक की मौत हो गयी थी. तब इस अवैध क्रॉसिंग को बंद कर सुभाष चौक पर क्रॉसिंग को खोलने का आश्वासन अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने दिया था. आज तक यह अवैध क्रॉसिंग बंद नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें