Dhanbad News : पति के भय से बेहोश हुई वन स्टॉप सेंटर में शिकायत करने पहुंची महिला

डीएसडब्लयूओ के वाहन से एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 2:09 AM

वन स्टॉप सेंटर में शनिवार को फरियाद लेकर पहुंची महिला बेहोश हो गयी. आनन फानन में सेंटर की सदस्यों ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. वन स्टॉप सेंटर की को-ऑर्डिनेटर साधना कुमार व मेंबर पूनम सिंह ने बताया बरवाअड्डा की गीता कुमारी (22) अपने पति अमित पांडेय की शिकायत लेकर वन स्टॉप सेंटर पहुंची. उसने बताया कि 2023 में उसकी शादी अमित से हुई है. सीतामढ़ी में उसका मायका है.

पति करता था मारपीट :

पति बहुत मारपीट करता है. कल भी उसने उसे बहुत मारा. शनिवार की सुबह वह घर से निकल कर स्टेशन पहुंच गयी, वह मायके जा रही थी. लेकिन पति ने पकड़ लिया. किसी तरह वह भागकर हिल कॉलोनी पहुंची. वहां से वन स्टॉप सेंटर फोन कर मामले की जानकारी दी. वन स्टॉप सेंटर में उसकी ऑनलाइन काउंसेलिंग चल रही है. वह टोटो से सेंटर पहुंची. यहां मामले की जानकारी दे रही थी, इसी बीच किसी ने कह दिया उसका पति आ रहा है, यह सुनते ही वह बेहोश हो गयी. तुरंत डीएसडब्लयूओ की गाड़ी से एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. गीता के झरिया में रहने वाले दीदी, जीजा को सूचित किया गया. वे अस्पताल पहुंचे. गीता अभी तक बेहोश है. उसे ऑक्सीजन लगाया गया है. उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version