Dhanbad News : एंबुलेंस से रिम्स जा रही महिला ने रास्ते में बच्चे को दिया जन्म
वापस एसएनएमएमसीएच लाकर कराया गया भर्ती, न्यूरों की समस्या को देखते हुए चिकित्सकों ने निरसा की महिला को रिम्स किया था रेफर
एंबुलेंस से रांची स्थित रिम्स जा रही महिला ने गुरुवार को रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया. महिला अन्नू देवी निरसा के गोपालगंज की रहने वाली है. उसे न्यूरों से संबंधित समस्या है. इसे देखते हुए गुरुवार को एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने रिम्स रेफर किया था. वह छह माह की गर्भवती भी थी. परिजन उसे रिम्स लेकर जाने के लिए एंबुलेंस से निकले. इसी दाैरान पुटकी के पास पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. एंबुलेंस में ही उसने बच्चे को जन्म दिया. एंबुलेंस चालक तत्काल उसे पुटकी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गया. जहां, नवजात की साफ-सफाई के बाद उसे वापस एसएनएमएमसीएच लाकर भर्ती करा दिया गया है. छह माह में ही बच्चे का जन्म होने से उसकी स्थिति खराब है. अस्पताल के एनआइसीयू में बच्चे को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है