dhanbad news : वृद्धावस्था पेंशन लेने जा रही महिला की ऑटो से गिरकर मौत

dhanbad news : वृद्धावस्था पेंशन लेने जा रही महिला की ऑटो से गिरकर मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:46 AM

dhanbad news : वृद्धा पेंशन लेने जा रही शहरपुरा आदिवासी टोला की 68 वर्षीया महिला मालती देवी की मौत शनिवार को ऑटो से गिरकर हो गयी. जानकारी के अनुसार उकमा पंचायत के शहरपुरा की मालती देवी शनिवार दोपहर के बाद शहरपुरा मोड़ पर एक ऑटो में सवार होकर वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए मैरानवाटांड़ स्थित सीएसपी जा रही थी. उसी दौरान कुरकुटांड़ के पास वह ऑटो से गिर पड़ी. सिर के बल बीच सड़क पर गिरने के कारण उसके नाक और सिर से अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव होने लगा और वह वहीं पर अचेत हो गयी. किसी राहगीर ने उक्त वृद्धा को इस हालत में देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी और पूर्वी टुंडी पुलिस को भी सूचना दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version