Dhanbad News: पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगा दी जान
Dhanbad News: निरसा की खुदिया कालीमाटी बस्ती में शनिवार की देर शाम एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
Dhanbad News: निरसा की खुदिया कालीमाटी बस्ती में शनिवार की देर शाम एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
Dhanbad News:निरसा थाना क्षेत्र की खुदिया कालीमाटी बस्ती में शनिवार की देर शाम राघव बाउरी की पत्नी कविता टुडू (26) ने अपने कमरे में पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
कालीमाटी बस्ती के लोगों ने बताया कि राघव बाउरी ने एक साल पहले कविता टुडू से प्रेम विवाह किया था. राघव स्थानीय एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है. शनिवार को वह काम करने फैक्ट्री गया था. आसपास के लोग जब राघव के घर पहुंचे, तो घर अंदर से बंद था. काफी देर तक घर बंद रहने के कारण ग्रामीणों ने राघव को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही राघव मौके पर पहुंचा. उसने दरवाजे पर आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. उसने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा, तो अंदर कमरे में अपनी कविता को पंखे में साड़ी के फंदे से लटका पाया. आनन-फानन में लोगों ने उसे नीचे उतारा. हालांकि तब तक कविता की मौत हो चुकी थी.सेंट्रल पुल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
थापरनगर व मुगमा स्टेशन के बीच सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग कांटा घर के पास डाउन लाइन पर अज्ञात ट्रेन से कटकर खुदिया कोलियरी शांति कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय साजन भुइयां की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार की सुबह लोग वहां शौच के लिए पहुंचे, तो पटरी किनारे शव देखा. लोगों ने सूचना निरसा पुलिस व जीआरपी को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. निरसा पुलिस व जीआरपी ने आसपास के लोगों से मृतक के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया. शाम में घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे और मृतक के कपड़े से शव की पहचान साजन भुइयां के रूप में की. मृतक के पिता रुदल भुइयां ने बताया कि साजन छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है