हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से महिला घायल, कई घर क्षतिग्रस्त
सुशी आउटसोर्सिंग. घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना में की शिकायत
सुशी आउटसोर्सिंग. घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना में की शिकायत प्रतिनिधि, जोड़ापोखर बीसीसीएल की लोदना एरिया की बरारी कोलियरी के अधीन संचालित सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार की दोपहर हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से बरारी बस्ती की 42 वर्षीया मैरुन निशा घायल हो गयी. वहीं कई घरों में दरार पड़ गयी. घटना के बाद आक्रोशित बरारी बस्ती के लोग जोड़ापोखर थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. घायल महिला को बीसीसीएल के जियलगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय मैरुन निशा पानी लेने अपने घर के बगल स्थित सार्वजनिक नल पर गयी थी. इसी दौरान हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से उसके पैर के पास गिरने से वह जख्मी हो गयी. वहीं बस्ती के कई घरों की एसबेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पूर्व में भी हैवी ब्लास्टिंग से कई घरों के कर्कट शीट टूट चुके हैं. इसको लेकर प्रबंधन से वार्ता हुई थी, जिसमें प्रबंधन ने हैवी ब्लास्टिंग नहीं कराने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है. इससे घरों में कंपन हो रहा है. बस्ती के लोगों को नुकसान हो रहा है. इस संबंध में जोड़ापोखर पुलिस ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग से महिला घायल हुई है. उसे इलाज के लिए भेजा गया है. घटना की कोई जानकारी नहीं : परियोजना पदाधिकारी इस संबंध में बरारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके पांडेय का कहना है कि उन्हें परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग की कोई जानकारी नहीं है. परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है