Dhanbad News : धनसार में संदिग्ध स्थिति में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पोस्टमार्टम में गुप्तांग समेत शरीर के अन्य हिस्सों में मिला जख्म का निशान, जांच में जुटी धनसार थाने की पुलिस
धनसार थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह महिला का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया. गुरुवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर देखा गया. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची धनसार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के कपड़े फटे हुये थे. पुलिस इस घटना को दुष्कर्म के बाद हत्या से जोड़कर देख रही है. मृतका के पुत्र के अनुसार बुधवार को उसकी मां घर से निकली थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. सुबह में महिला का शव मिलने की सूचना मिली. उसने जाकर देखा, तो उसकी मां थी.
गुप्तांग में पाया गया जख्म का निशान :
पोस्टमार्टम के दौरान उसके गुप्तांग में गहरे जख्म का निशान पाया गया. यह किसी धारदार हथियार से होने की संभावना चिकित्सकों ने जतायी है. शरीर के विभिन्न जगहों पर भी चोट का निशान पाया गया. शव के पास से पुलिस ने ब्लेड भी बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं जांच के लिए वजाइना का सैंपल व विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. महिला केटरिंग में मजदूरी करती थी.वर्जन
मामले की जांच की जा रही है. हत्या से पूर्व दुष्कर्म होने की आशंका पर भी जांच की जा रही है. जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हो जायेगा. रात के वक्त महिला कैसे घटना स्थल पर पहुंची. उसे कौन लेकर गया. इसके संबंध में परिजनों और पास-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.मनोज पांडेय,
थाना प्रभारी, धनसारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है