13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच में महिला को भर्ती लेने में देरी को ले परिजनों ने किया हंगामा

प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद कोलाकुसमा की महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे परिजन

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में महिला को भर्ती लेने में देर करने व बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को परिजनों ने हंगामा किया. प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद कोलाकुसमा की शांति मंडल को लेकर परिजन एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग पहुंचे थे. आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर मरीज को अंदर लेकर जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला. वे मरीज को गोद में उठाकर गायनी विभाग में ले गये. इस अव्यवस्था से परिजन आक्रोशित हो गये. इसके बाद परिजन मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल ले गये. इधर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है. उनके अनुसार मरीज को जब लाया गया, उस समय स्वास्थ्य कर्मी अन्य मरीज को देख रहे थे. इस वजह से देर हुई. इस बात को लेकर परिजनों ने हंगामा किया.

इमरजेंसी से हटाया गया शव रखने वाला फ्रीजर :

एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में शवों को रखने वाला फ्रीजर के बार-बार खराब होने से इससे निकलने वाली दुर्गंध से अब मरीज और उनके परिजनों को परेशानी नहीं होगी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने इमरजेंसी में रखा वर्षों पुराने फ्रीजर को हटा कर बाहर रखवा दिया है. वहीं शवों को रखने के लिए अलग स्थान का चयन किया गया है. अब, अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पीछे रखे फ्रीजर में शवों को रखा जा रहा है. बता दें कि इमरजेंसी में दो शवों को रखने वाली क्षमता का फ्रीजर था. पूर्व में शवों को इसमें रखा जाता था. वर्षों पुराना फ्रीजर होने के कारण इसका कूलिंग सिस्टम बार-बार खराब होता रहता था. इसमें रखा शव दुर्गंध देने लगता था. इससे इमरजेंसी के मरीजों के साथ परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इमरजेंसी से बाहर निकाले गये फ्रीजर को दुरुस्त कराने के बाद मेडिसिन के पीछे शिफ्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें