जोड़ापोखर. पाथरडीह मोहन बाजार निवासी एक महिला अपने साढ़े चार साल के बच्चे के साथ गायब है. इस संबंध में महिला के पति ने सुदामडीह थाना में सनहा दर्ज कराया है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी बुधवार की सुबह अपने साढ़े चार साल के बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. पत्नी व बच्चे को घर नहीं पहुंचने पर पति द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गयी. जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पति ने बुधवार की शाम सुदामडीह थाना में सनहा दर्ज कराया. पति ने शक जाहिर किया है कि एक युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया है. सुदामडीह पुलिस लगातार उसके सगे संबंधियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है