लोहा चोरों के दो गुटों में मारपीट मामले में महिला की स्थिति गंभीर
लोहा चोरों के दो गुटों के बीच मारपीट में महिला घायल
जोड़ापोखर
. भूलन बरारी के बंद बीसीसीएल रोपवे वर्कशॉप में रविवार को लोहा चोरी में हिस्सेदारी को लेकर हुई दो गुटों में मारपीट व फायरिंग मामले में घायल महिला रुबिया खातून धनबाद के एक अस्पताल में इलाजरत है. स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि लोहा चोरों के दो पक्षों में मारपीट के बाद समझौता हुई थी. रविवार को हिस्सेदारी में पैसा बढ़ाने को लेकर महिला लोहा चोर स्टोर से लोहा निकाल कर टेंपो से जा रहे थे, तभी टेंपो रोक कर 25 हजार की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर महिला अड़ गयी और पत्थर चलाने लगी. तभी अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी. उसमें राबिया खातून गिरने से घायल हो गयी. महिलाओं ने इसकी सूचना बनियाहीर के लोहा चोरों को दी. बनियाहीर से लोहा चोर को देखते हुए दूसरे गुट के लोग भाग खड़े हुए. महिला को उठा कर धनबाद के एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है