पूल पार्टी में महिलाओं और बच्चियों ने उठाया आनंद

दो सौ महिला और युवतियों ने पानी में जमकर आनंद उठाया और गर्मी से राहत पायी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:02 AM

धनबाद.

भीषण गर्मी को देखते हुए सहयोग फाउंडेशन ने धनबाद की महिलाओं और युवतियों के लिए शनिवार को नावाडीह के एक होटल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें करीब दो सौ महिला और युवतियों ने पानी में जमकर आनंद उठाया और गर्मी से राहत पायी. सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने बताया : इस पूल पार्टी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं. डीजे की धुन पर यूफोबिया जिम की ओर से जुंबा डांस कराया गया.

यह भी पढ़ें

नि:शुल्क ब्यूटीशियन और मेहंदी का कोर्स करायेगा ट्रस्ट

धनबाद.

पंख एक नयी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रेलवे सुरक्षा विशेष बल के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल की महिलाओं को नि:शुल्क ब्यूटीशियन और मेहंदी का कोर्स करायेगा. इसके लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि सीनियर कमांडेंट अनुराग मीणा और उनकी धर्म पत्नी सीमा कुमारी मौजूद थे. संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मिथिलेश कुमार राय (सैन्य सहायक), घनश्याम मीणा (सहायक समादिष्टा), डीएम तिवारी ( डिवीजनल इंस्पेक्टर), अरुण दुबे (इंस्पेक्टर ) आदि मौजूद थे. रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भारती दुबे, नम्रता गुप्ता, सुधा गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता, मनीष गुप्ता, रवि शेखर, ललिता सिंह, रूबी राज, कल्पना रंजन, बबिता सिंह, गायत्री गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version