महिलाओं ने सेल चासनाला कोलियरी के कांटा घर को किया जाम

महिलाओं ने रोका काम

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:25 AM

चासनाला न्यू मोतीनगर के ग्रामीणों को समझौते के अनुसार ठेका में बेरोजगारों को काम देने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाओं ने मंगलवार को सेल चासनाला कोलियरी के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. उस कारण चासनाला कोल वाशरी का उत्पादन ठप हो गया. उससे रॉ-कोल परिवहन में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. महिला मोर्चा की शाखा अध्यक्ष सविता देवी, सचिव नमिता देवी का कहना है कि सेल प्रबंधन न्यू मोतीनगर के बेरोजगारों को रोजगार देने की बात पर टालमटोल की नीति अपना रही है. कहा कि आंदोलन के बाद प्रबंधन द्वारा बार-बार काम पर रखने का आश्वासन दिया जाता है, जिसके बाद प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है. इधर, प्रबंधन की ओर से आंदोलनकारियों से कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन वार्ता नहीं हो पायी है. मौके पर मीना देवी, सावित्री देवी, मालती देवी, अजय दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version