महिलाओं ने नेशनल हाइजीन दिवस मनाया

सरोज देवी फाउंडेशन संस्था की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:57 AM

कतरास.

सरोज देवी फाउंडेशन संस्था की ओर से सोमवार को महिलाओं ने नेशनल हाइजीन दिवस मनाया गया. इस दौरान शोभा देवी ने कहा कि आज की तारीख में मासिक धर्म स्वच्छता पर में कोई बात नहीं करना चाहता, इसके ऊपर में बात शुरू करते हैं, तो लोग हंसते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता रैली तिलाटांड़ पावर सब-स्टेशन से निकाली गयी. तिलाटांड़ कॉलोनी, कतरास कॉलेज चौक, भगत सिंह चौक, राहुल चौक इलाका का भ्रमण कर जागरूक किया गया. महिलाओं की जो समस्या है, उसे खत्म करना है. कहा कि अगर मासिक धर्म नहीं होता, तो आज बहुत सारी चीज नहीं होते. मौके पर पूनम कुमारी, काजल कुमारी, छाया देवी, चंपा कुमारी, सुगी देवी, रूमा देवी, सुम्मा देवी, रीना कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, चंद्रावती देवी, निरंजन रजक, अजय कुंभकार, सूरज कुमार उमेश भुइयां, सबिता देवी, सुधीर कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version