एकल डांडिया नाइट में गुजराती गीतों पर थिरकी महिलायें

गोविंदपुर के फॉरेस्ट रिजॉर्ट में एकल महिला समिति की ओर से शुक्रवार को एकल डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ. इससे होने वाली आमदनी को समितिएकल विद्यालय संचालन पर खर्च करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 2:04 AM

संववादता, धनबाद.

गोविंदपुर के फॉरेस्ट रिजॉर्ट में एकल महिला समिति की ओर से शुक्रवार को एकल डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ. इसमें महिलाओं व बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रे चौगाड़ तारा…,गोरी राधा ने कालो कान..,ढोल बाजे…. आदि गीतों पर महिलाओं ने डांडिया किया. समिति के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम से जो भी आमदनी होगी, उसे जिले में चल रहे एकल विद्यालयों के संचालन में खर्च किया जाएगा. गौरतलब है कि एकल समिति देश भर में कुल 1,02,702 एकल विद्यालय चलाती है. इसमें वनवासी बच्चों को शिक्षा दी जाती है. मौके पर समिति की आरती मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, सोनल, चांदनी मित्तल, सीमा मंजरी, सुमन आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version