dhanbad news : महिला सशक्तीकरण भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मंत्री

कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बीसीसीएल की ओर से बेलगड़िया टाउनशिप में विशेष रूप से महिलाओं के लिए संचालित ‘फैशनप्रेन्योर’ कौशल-विकास कार्यक्रम के सेकेंड बैच की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल की दो नयी सीएसआर परियोजनाओं की घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:13 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बीसीसीएल की ओर से बेलगड़िया टाउनशिप में विशेष रूप से महिलाओं के लिए संचालित ‘फैशनप्रेन्योर’ कौशल-विकास कार्यक्रम के सेकेंड बैच की शुरुआत की. कार्यक्रम में यहां संचालित मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट पर प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 30 महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थीं. साथ ही द्वितीय बैच की भी 30 छात्राएं उपस्थित रहीं. कोयला मंत्री ने छात्राओं को प्रवेश-किट प्रदान कर द्वितीय बैच की शुरुआत की. उल्लेखनीय हैं झरिया पुनर्वास कॉलोनी बेलगड़िया में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से संचालित केंद्र, बेलगड़िया के अलावा दो अन्य केंद्र शुरू होने वाले हैं. इस दौरान कोयला राज्य मंत्री श्री दुबे ने कहा कि महिला सशक्तीकरण भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इस दिशा में बीसीसीएल का यह प्रयास सराहनीय है. उन्होंने बीसीसीएल सीएसआर के माध्यम से धनबाद के लिए दो नयी परियोजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की. कहा कि बीसीसीएल जल्द धनबाद व आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए एक्स-रे, ईसीजी और सेमी-ऑटो एनालाइजर मशीनों से सुसज्जित दो मोबाइल मेडिकल वैन प्रदान करने जा रही है. वैन में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा बेलगड़िया पुनर्वास कॉलोनी के निवासियों को दो इलेक्ट्रिक बसें भी उपलब्ध करायी जायेंगी. ये बसें एयर-कंडीशन होंगी. इनमें जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. दोनों बसें प्रतिदिन बेलगड़िया से धनबाद के बीच संचालित होंगी.

उवि राजगंज में किया विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन : राजगंज.

बीसीसीएल सीएसआर मद से आरबीबी हाइस्कूल राजगंज में नवनिर्मित लघु विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के प्रोजेक्ट के तहत सीएसआर मद से चाइल्ड राइट्स एंड यू के द्वारा धनबाद के पांच सरकारी स्कूलों आरबीबी हाइस्कूल राजगंज, गांधी स्मारक प्लस टू स्कूल यादवपुर, तोपचांची हाइस्कूल, एसएस हाइस्कूल बाघमारा, टुंडी हाइस्कूल में लघु विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गयी है. इससे सात हजार बच्चे लाभान्वित होंगे. यहां मंत्री श्री दुबे का विधायक मथुरा प्रसाद महतो, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्णा रमैय्या, पीएम सीएसआर विद्युत साहा, रीजनल डायरेक्टर सीआरवाय त्रीणा चक्रवर्ती, स्टेट लीड सुशांत चक्रवर्ती, हाइस्कूल के प्रधानाचार्य आनंद कुमार, अध्यक्ष कपिलेश्वर महतो, नवनीत मित्तल, मुखिया वंदना बारुई, पंसस उर्मिला साव, प्रवीण मुंशी, इंद्र नारायण महतो, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, प्रदेश सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, विक्रम पांडेय, रामप्रसाद महतो, अजय कुमार सिंह, रंजीत सिंह, गौतम साव, अजय राम, संजीत सिंह, सुनील साव ने स्वागत किया. राजगंज पंचायत की मुखिया वंदना बारुई ने केंद्रीय कोयला व खान मंत्री को मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version