महिलाओं ने रंगोली बना मतदान का लिया संकल्प

The Municipal Corporation administration organized a Mehndi competition in Oriya Dhauda of Ward No. 12 of Chirkunda Municipal Council area. The women involved in this took a pledge to vote by making rangoli.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 8:48 PM

चिरकुंडा.

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 के उड़िया धौड़ा में नप प्रशासन ने मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें शामिल महिलाओं ने रंगोली बना कर मतदान करने का संकल्प लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. नप के सहायक अभियंता अंकित पराशर ने कहा कि नप प्रशासन निष्पक्ष चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा है. उन्होंने लोगों से चुनाव में मतदान की अपील की. मौके पर जेई उत्तम कुमार, पूर्व पार्षद बुल्टी दे, वरुण दे, मदन शर्मा, सुपरवाइजर अमर दास, चिन्मय बनर्जी, ओंकारनाथ श्रीवास्तव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version