DHANBAD NEWS : बरनवाल महिला मंच ने डांडिया कर किया नवरात्र का स्वागत
धनबाद में संयुक्ता बरनवाल ने गणेश वंदना पर नृत्य कर डांडिया की शुरुआत की
बरनवाल महिला मंच की ओर से रविवार को ट्रियोटेल होटल सरायढेला में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्ता बरनवाल ने गणेश वंदना पर नृत्य कर की. मुख्य अतिथि डॉ रीना बरनवाल एवं अन्य अतिथियों ने मां दुर्गा एवं महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी व इससे बचाव के बारे में बताया. अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद हे शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला आयी…, पंखीड़ा तू उड़ी जाजे पावागढ़ रे…, हे गिरि नंदिनी… आदि गीतों पर सदस्यों ने नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं महिलाओं एवं बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन प्रतिभा बरनवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन मंच की अध्यक्ष पुष्पा बरनवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच की अध्यक्ष पुष्पा बरनवाल, उपाध्यक्ष सरिता बरनवाल, सचिव सुनीता बरनवाल, कोषाध्यक्ष बेबी बरनवाल, रजनी बरनवाल, श्वेता बरनवाल, रंजना बरनवाल,गेम एवं प्रतिभा बरनवाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों का अहम योगदान दिया.
सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरा वाली… पर श्रद्धालुओं ने किया डांडिया :
सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को धैया स्थित आमंत्रण में आयोजित नवरात्र डांडिया नाइट में महिलाएं व युवतियाें ने आकर्षक परिधान में डांडिया खेला. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एलबी सिंह थे. सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने एलबी सिंह, डॉ सीबी मेहता, डॉ गायत्री सिंह का स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत अदिति तिवारी ने गणेश वंदना से की. वहीं स्वरा मेहता ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में नौ छोटी कुंवारी कन्याओं को सम्मानित किया गया. साथ ही नौ ऐसी युवतियों को जो विषम परिस्थिति में नौकरी कर समाज की सेवा कर रही हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया. इसके बाद नवरात्र के गीतों पर सभी ने डांडिया किया. कार्यक्रम में धनबाद के जागरण कलाकार जोली छाबड़ा को भी सम्मानित किया गया. अदिति तिवारी ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में सचिव प्रीति रॉय, खुशबू, तनुश्री, दीपमाला मेहता समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है