Loading election data...

dhanbad news: बैलून फुलाओ प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखायी प्रतिभा

रविवार की शाम अमन ग्रीन सोसाइटी सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में प्रभात खबर व सनराइज मसाला ने सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें महिलाओं व बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया, खूब मस्ती की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:59 AM

धनबाद.

रविवार की शाम अमन ग्रीन सोसाइटी सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी के लोगों के लिए खास बनी. प्रभात खबर व सनराइज मसाला ने सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों, किशोरियों व बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बच्चों ने खूब मस्ती की. महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना. बच्चों के लिए ड्राइंग, पासिंग द बॉल, डांस कंपीटीशन का आयोजन किया गया था. जबकि महिलाओं के लिए पासिंग द बॉल, म्यूजिकल चेयर, बैलून फुलाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

प्रभात खबर का जताया आभार :

अमन ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार, सचिव रमेश प्रसाद, सीपी सहाय, रीतिक ने विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया. साथ ही इतने अच्छे आयोजन के लिए प्रभात खबर का आभार जताया गया. कहा प्रभात खबर सोसाइटी की महिलाओं व बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने ला रहा है. हम सबने खूब इंज्वाय किया.

इन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

बच्चों के लिए

डांस कंपीटीशन : अर्शिता, काव्या, अद्रिका, वामिका, शान, साहिल. पासिंग द बॉल : साहिल को प्रथम, काव्या को द्वितीय, आर्यन को तृतीय पुरस्कार.

ड्राइंड कंपीटीशन : कनक कुमारी को प्रथम, हेमाक्षी कुमारी को द्वितीय तथा अशअरी, सिद्धि, पुन्ना श्री को सांत्वना पुरस्कार मिला.

महिलाओं के लिए

पासिंग द बॉल : उषा देवी को प्रथम, मुनमुन चक्रवर्ती को द्वितीय, कुमकुम चौहान को तृतीय पुरस्कार.

म्यूजिकल चेयर : सोनम को प्रथम, नीलम सिन्हा को द्वितीय, वंदना बनर्जी को तृतीय पुरस्कार.

बैलून फुलाओ प्रतियोगिता : सोनम विजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version