सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को बनाया जायेगा स्वावलंबी : निबंधक

कतरास में दिशा बहुउद्देशीय महिला सहयोग समिति लिमिटेड की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 2:03 AM
an image

16के- महिला सहयोग समिति– सभा में उपस्थित महिलाएं व सहायक निबंधक.

कतरास में दिशा बहुउद्देशीय महिला सहयोग समिति लिमिटेड की सभा

कतरास.

दिशा बहुउद्देशीय महिला सहयोग समिति लिमिटेड की सभा मंगलवार को कतरास जलाराम बापा मंदिर परिसर में हुई. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के सहायक निबंधक, सहयोग समितियां धनबाद अंचल डबलू कुमार साव ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उनका जीवन सुधारा जा रहा है. उन्होंने सहकारिता के माध्यम से रोजगार को लेकर महिलाओं को कई टिप्स दिये. कहा : निबंधन के लिए संचिका दाखिल होने के 20-25 दिनों के अंदर विभाग द्वारा निबंधन प्रमाण पत्र समिति को उपलब्ध कराया जायेगा. सहकार भारती के धनबाद महानगर अध्यक्ष अनुराग कुमार राय ने सहकारिता पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसमें ही समिति की वृद्धि एवं समृद्धि निहित है. सभा को वार्ड नंबर तीन की प्रभारी कुमकुम चोटालिया, सह प्रभारी चैताली सापरिया, सहायक प्रभारी संगीता विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 26 की प्रभारी प्रियदर्शनी यादव, मीना देवी ने संबोधित किया. अतिथियों को अंग वस्त्र, तुलसी पौधा व बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महिलाओं ने 26 तरह की खाद्य सामग्री व जूट बैग व थैलों की प्रदर्शनी लगायी. धन्यवाद ज्ञापन प्रियदर्शनी यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version