16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Womens Day Special 2021 : आज महिला कर्मचारियों के हवाले रहेगा धनबाद रेल मंडल, उठाएंगी ये जिम्मेदारियां

सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने रविवार को प्रभात खबर को बताया कि महिला दिवस को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. धनबाद स्टेशन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर महिला कर्मियों की पूरी भागीदारी दिखेगी. साथ ही इनके लिए कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

Jharkhand News, Dhanbad News, Womens day special 2021 in jharkhand धनबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन सहित कई स्टेशनों का कार्यभार महिला कर्मियों के जिम्मे होगा. ट्रेन परिचालन से लेकर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ये बखूबी उठाते दिखेंगी. धनबाद रेल मंडल प्रशासन ने परिचालन और सुरक्षा की जिम्मेदारी आधी आबादी के कंधों पर देने की पूरी तैयारी कर रखी है. दीगर यह कि पूरी कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग महिला रेल अधिकारी ही करेंगी.

सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने रविवार को प्रभात खबर को बताया कि महिला दिवस को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. धनबाद स्टेशन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर महिला कर्मियों की पूरी भागीदारी दिखेगी. साथ ही इनके लिए कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

मंडल रेल प्रशासन के अनुसार, धनबाद स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर महिला कर्मियों को टिकट बुकिंग, टिकट जांच, फेस टू फेस पूछताछ, पूछताछ कार्यालय आदि स्थानों पर तैनात किया जायेगा. ये स्टेशन मास्टर का दायित्व निभायेंगी. आरआरआइ वर्क तथा आरपीएफ बल में भी इनकी तैनाती होगी. यात्री ट्रेनों में महिला गार्ड को हरी झंडी दिखाते देखा जा सकेगा.

वहीं धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में मुख्य गेट से लेकर कार्यालय तक महिलाओं का दबदबा रहेगा. महिलाएं मंडल कार्यालय की सुरक्षा करती नजर आयेंगी. यहां महिला खिलाड़ी और स्काउट गाइड का संयुक्त मार्च पास्ट निकालने का कार्यक्रम है. इस अवसर पर 35 महिला कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. बेहतर कार्य निष्पादन करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए रेलवे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा.

पहल

ट्रेन परिचालन से लेकर यात्रियों की सुरक्षा तक की उठायेंगी जिम्मेदारी

35 महिला कर्मी होंगी सम्मानित

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें