DHANBAD NEWS : मतदान से मतगणना तक चरम पर था आधी आबादी का उत्साह
कुछ महिलाएं अपने प्रत्याशी के साथ उनके आवास पर ही चुनाव परिणाम की जानकारी ले रही थीं.
विधानसभा चुनाव की मतगणना में आधी आबादी का उत्साह चरम पर दिखा. इससे पहले 20 नवंबर को चुनाव के दिन अहले सुबह से आधी आबादी ने लाइन में लगकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया. चुनाव परिणाम के दिन भी महिलाएं खुशी का इजहार करतीं दिखी. इस बार छह विधानसभा क्षेत्र से 10 महिला प्रत्याशी चुनावी दंगल का हिस्सा बनीं. धनबाद से अनवरी खातून, झरिया से रागिनी सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, सहजादी खातून, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी, ऊषा देवी, टुंडी से कंचन देवी, कलावती देवी, बाणी देवी थीं. वहीं मतगणना की सुबह महिलाओं का समूह अपने अपने प्रत्याशी का चुनाव परिणाम जानने के लिए कृषि बाजार पहुंचा था. कुछ महिलाएं अपने प्रत्याशी के साथ उनके आवास पर ही चुनाव परिणाम की जानकारी ले रही थीं. हर राउंड के बाद उनकी उत्सुकता बढ़ती जा रही थी. मतगणनास्थल पर हर राउंड के बाद जब परिणाम का एनाउंसमेंट किया जा रहा था, महिलाओं में उत्साह बढ़ जाता था. सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर झरिया विधानसभा क्षेत्र में दिखी. यहां पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह से बढ़त ले कर चल रही थीं. पहले राउंड का परिणाम आते ही भाजपा खेमे में जय श्री राम, रागिनी सिंह जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे. महिलाएं झूमकर खुशियां मनाती दिखीं. 10 महिला प्रत्याशियों में केवल एक महिला प्रत्याशी भाजपा की रागिनी सिंह ने जीत अपने नाम दर्ज की. 13वें राउंड की घोषणा होते ही आधी आबादी की खुशी से का ठिकाना नहीं रहा. सभी एक दूजे को जीत की अग्रिम बधाई देकर नाचने लगीं. आतिशबाजी भी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है