हादसे का शब्दों में नहीं कर सकते बयां : अनुज

कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार कतरास गुहीबांध के रहने वाले माइक्रो फाइनेंस कंपनी के निदेशक अनुज सिंह सहित उनका परिवार सकुशल है.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 1:09 AM

कतरास. कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार कतरास गुहीबांध के रहने वाले माइक्रो फाइनेंस कंपनी के निदेशक अनुज सिंह सहित उनका परिवार सकुशल है. वे लोग सिलीगुड़ी से बस पकड़ कर कतरास आ रहे हैं. श्री सिंह का परिवार गुवाहाटी में स्थित शक्ति पीठ में शुमार कामरूप कामाख्या दर्शन के लिए गया था. उसी ट्रेन से सपरिवार आ रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि जलपाइगुड़ी से जैसे ही ट्रेन खुली, करीब आठ किमी आगे बढ़ी होगी. पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे स्लीपर की चार बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और काफी लोगों की जान चली गयी. हमलोग एसी क्लास में थे. राहत कार्य वालों ने हम सभी को मेन रोड तक लाया. इसके बाद टेंपो पकड़ कर सिलुगुड़ी आ गये. यहां से बस पकड़कर घर जा रहे हैं. श्री सिंह ने बताया कि घटना भयानक थी. इसकी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मां कामाख्या की कृपा से घर लौट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version