सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ व स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट का मामलाबलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दिनों तोड़फोड़ व स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने शुक्रवार को दूसरे दिन कार्य बहिष्कार किया. इससे ओपीडी की सेवा बाधित रही. इमरजेंसी सेवा चालू थी. दवा वितरण के साथ-साथ सीएचसी में अन्य कार्य बाधित रहे. स्वास्थ्यकर्मी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. विदित हो कि मुहर्रम की शाम बलियापुर नीम टोला के युवकों ने बलियापुर सीएचसी में तोड़फोड़ व स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की थी. इससे कर्मियों में आक्रोश है. इस संबंध में 17 लोगों के खिलाफ बलियापुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले के आइओ एसआई अशोक कुमार का कहना है कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने की बैठक : शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार की उपस्थिति में सीएचसी के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, जब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही है. सीएचसी में सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. मौके पर डॉ अंकित टुडू, डॉ अनुपम आचार्य, डॉ इम्तियाज अहमद, डॉ दीपक कुमार दास, मनोज कुमार, परिमल कुमार महतो, राजू कुमार, बच्चन हाड़ी, यशोदा कुमारी, पूनम कुमारी के अलावा सभी एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.सीएचसी मामले में और एक प्राथमिकी दर्ज
बलियापुर सीएचसी में सीएचओ व चिकित्साकर्मियों से मारपीट मामले में और एक प्राथमिकी बलियापुर थाना में दर्ज की गयी है. मामले में बचाव-बचाव में पहुंचे बलियापुर नीम टोला के शेख अजीम व शेख अरमान के घर पर आरोपियों ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया था. दोनों का इलाज सीएचसी में कराया गया था. इस संबंध में घायल शेख अजीम ने थाना में नीम टोला के सात युवकों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामले का आइओ एसआइ अशोक कुमार को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है