Dhanbad News: धनबाद में 518 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट का काम शुरू

Dhanbad News: विश्वराज एनवायरनमेंट ने शुरू किया सर्वे. कुछ एसटीपी रैयती जमीन पर बनना है. मुआवजा दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:45 AM

Dhanbad News: धनबाद में 518 करोड़ का सीवरेज प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है. विश्वराज इनवायरनमेंट प्रा लि को इसका टेंडर मिला है. जहां-जहां एसटीपी के लिए जगह चिह्नित की गयी है, वहां पर भौगोलिक सर्वे का काम कंपनी ने शुरू कर दिया है. 33 माह में प्रोजेक्ट का काम पूरा करना है. नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करना है. दो फेज में इस पर काम किया जा रहा है. पहले चरण में 518 करोड़ की लागत से पांच सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाये जायेंगे. इस परियोजना के तहत दामोदर नदी और आस-पास के इलाकों का विकास किया जायेगा और पर्यावरण संरक्षित किया जायेगा. पांच में कुछ एसटीपी रैयतों की जमीन पर बनना है. इसके लिए 45.5 करोड़ की मुआवजा राशि रखी गयी है. इसके अलावा सात जगहों पर इंटरसेप्शन डायवर्सन बनाये जायेंगे, जो शहर के नाला के पानी को प्रेशर से एसटीपी तक पहुंचायेगा. गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर नदी में गिराया जायेगा. दूसरे फेज का भी सर्वे चल रहा है. हले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें अंडरग्राउंड नाला सहित अन्य कार्य किये जायेंगे.

कहां-कहां बनेगा एसटीपी

रामपुर (कतरी नदी ) : 18 एमएलडीपांडरकलानी (वासुदेव नदी) :21 एमएलडीपेटिया जामाडोबा (मटकुरिया नाला) :75 एमएलडीपरसबनिया( जोरिया नाला) : 60 एमएलडीढांगी (बलियापुर नाला) : 18 एमएलडी

गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर नदी में गिराया जायेगा : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा विश्वराज इनवायरनमेंट प्रा लि ने सीवरेज प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया है. जहां-जहां एसटीपी लगाना है, उस स्पॉट का भौगोलिक सर्वे कर रहा है. एक-दो जगहों पर रैयत की जमीन पर एसटीपी लगाना है. इसके लिए 45.5 करोड़ की मुआवजा राशि रखी गयी है. 33 माह में प्रोजेक्ट का काम पूरा करना है. पहले चरण में एग्जिस्टिंग नाला को एसटीपी से जोड़ा जायेगा. गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर साफ पानी को नदी में गिराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version