बैंकमोड़ फ्लाइओवर के तीन पिलरों का काम रुका
रेलवे से ब्लॉक नहीं मिलने के कारण कुसुंडा लाइन व सुभाष चौक के तीन पिलरों की नहीं हो पा रही मरम्मत
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
रेलवे से ब्लॉक नहीं मिलने के कारण बैंकमोड़ फ्लाईओवर के निचले हिस्से में कुसुंडा रेल लाइन व सुभाष चौक के पास के तीन पिलरों का काम रुक गया है. पथ निर्माण विभाग के मुताबिक पिछले दिनों रेलवे की ओर से साइट का निरीक्षण किया गया था लेकिन अब तक ब्लॉक नहीं मिलने से काम रुका हुआ है. फ्लाइओवर के निचले हिस्से का काम पूरा होने के बाद ही ऊपरी हिस्से यानी लिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. फिलहाल फ्लाइओवर के पिलरों में इपोक्सी केमिकल डालकर मजबूत किया गया है. रेलिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है. चुनाव के बाद संभवत: जून के अंतिम सप्ताह में फ्लाइओवर को उठाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली जायेगी. इस दौरान वाहनों का परिचालन बंद रखा जायेगा.छह-सात एमएम उठाया जायेगा फ्लाइओवर :
पथ निर्माण विभाग के अनुसार फ्लाइओवर के नीचे के पिलरों की मरम्मत के बाद बेयरिंग बदला जायेगा. फ्लाइओवर में 72 कैंटीलीवर और 90 गार्डर हैं. एक गार्डर के बीच दो बेयरिंग हैं, इसे बदलना है. 2021 में एनडीटी टेस्ट हुआ था, जिसमें बेयरिंग के खराब होने की बात सामने आयी थी.जलापूर्ति की पाइप शिफ्टिंग में भी परेशानी:
पथ निर्माण विभाग के मुताबिक फ्लाइओवर होकर जलापूर्ति की पाइप गुजर रही है. अगर फ्लाइओवर उठाते हैं तो जलापूर्ति की पाइप लाइन में समस्या उत्पन्न हो सकती है. जलापूर्ति को लेकर परेशानी न हो, इसका विकल्प तलाशा जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बातचीत चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है