Dhanbad News : एसआइसीयू में ऑक्सीजन रेगुलेटर समेत अन्य उपकरण लगाने का कार्य शुरू

प्रभात इम्पैक्ट : एसआइसीयू में कई ऑक्सीजन रेगुलेटर खराब व चोरी होने की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रबंधन

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:38 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी स्थित सर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एसआइसीयू) में बुधवार से ऑक्सीजन रेगुलेटर समेत अन्य आवश्यक उपकरण लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में एसआइसीयू में ऑक्सीजन रेगुलेटर के खराब व कई के चोरी होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसपर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार को सभी बेड के समीप ऑक्सीजन रेगुलेटर, ऑटो इंजेक्शन मशीन समेत अन्य आवश्यक उपकरण लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. बता दें कि एसआइसीयू में गंभीर मरीजों को भर्ती लिया जाता है, जिन्हें विशेष चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करानी पड़ती है. ऐसे में ऑक्सीजन रेगुलेटर नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

खराब उपकरणों को बदलने का निर्देश :

एसआइसीयू में ऑक्सीजन रेगुलेटर के अलावा भी कई उपकरण लगे हुए हैं. इसमें ऑटोमेटिक प्लस, बीपी मॉनिटर, रेडियोलॉजी के उपकरण, ऑक्सीमीटर शामिल हैं. एसआइसीयू में लगे कई उपकरण खराब स्थिति में पहुंच गये हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सभी की जांच के बाद खराब उपकरणों को बदलने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version