बलियापुर. बलियापुर अंचल के हरहरी गांव तालाब जीर्णोद्धार कार्य को ले विवाद हो गया है. बताया जाता है कि जिला मत्स्य पदाधिकारी ने तालाब की बंदोबस्ती वर्ष 2022-25 तक के लिए संजय महतो दी है. उसके बाद उसने मछली का जीरा छोड़ा है. इधर, लघु सिंचाई विभाग ने जीर्णोद्धार के लिए टेंडर भी कर दिया है. काम के लिए शिलान्यास भी किया गया है. लेकिन जब अभिकर्ता काम करने गया तो बंदोबस्त लिये संजय महतो ने इसका विरोध किया और कहा कि जीरा डालने के लिए जो पूंजी लगायी गयी है, उसका क्या होगा. इसके कारण काम शुरू नहीं हो पाया. इस संबंध में भाजपा नेता रमेश राही ने कहा कि मत्स्य विभाग से बिना एनओसी लिये लघु सिंचाई विभाग ने काम करने की स्वीकृति दी है, जो अनुचित है. इससे मछली पालक को हानि होगी. इधर, वीरसिंहपुर के मुखिया रंगा किस्कू ने विभाग को पत्र लिख कर कहा है कि तालाब जीर्णोद्धार कार्य रुकने से आसपास के लोगों व किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है