dhanbad news : इलाज के दौरान कर्मी की मौत, आंदोलन के बाद आश्रित पुत्र को मिला नियोजन

dhanbad news : इलाज के दौरान कर्मी की मौत, आंदोलन के बाद आश्रित पुत्र को मिला नियोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:54 AM
an image

dhanbad news : पीबी एरिया क्षेत्र की बोर्रागढ़ कोलियरी में जनरल मजदूर विजय उरांव की इलाज के दौरान दुर्गापुर के एक अस्पताल में शुक्रवार की शाम मौत हो गयी. शनिवार को मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले ने कोलियरी कार्यालय में नियोजन की मांग पर प्रदर्शन किया. जनता श्रमिक संघ नेता अमर सिंह के नेतृत्व में लोगों ने कोलियरी कार्यालय के समीप का शव रख बीसीसीएल प्रबंधन पर कई आरोप लगाये. 18 सितंबर को कार्य के दौरान दिन के करीब 4:00 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. कर्मियों ने उसे आनन-फानन में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी आउट कर घर भेज दिया. घर पहुंचने के क्रम में उसकी स्थिति और बिगड़ गयी. दुर्गापुर में भर्ती कराया गया, जहां .इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गयी. सूचना पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी कोलियरी कार्यालय पहुंची. उन्होंने बीसीसीएल अधिकारियों को तत्काल नियमानुसार मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की. वार्ता के बाद मृतक के पुत्र बीरबल उरांव को प्रोविजनल नौकरी दी गयी. मौके पर प्रबंधन की ओर से पीबी एरिया के एजीएम अनिल वर्मा, एपीएम विनीता कुमारी, परियोजना पदाधिकारी जीके सिंह, मैनेजर बीपी शाह तथा यूनियन के प्रदीप सिंह, अनित सिंह, सुखदेव सिंह, प्रेम गोप अमर कुमार, दानिश सिंह, छोटू चौहान, राजाराम यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version