20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य के दौरान कर्मी की मौत, मुआवजा के लिए धरना

भूली की हिंदुस्तान मेलिएबल्स एंड फॉर्जिंग्स लिमिटेड कंपनी में हुई घटना

केंदुआ/भूली.

जालान नगर भूली स्थित हिंदुस्तान मेलिएबल्स एंड फॉर्जिंग्स लिमिटेड कंपनी में गुरुवार की शाम केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर निवासी राम इकबाल विश्वकर्मा (47) कार्य के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कंपनी के वाहन से धनबाद के एक निजी अस्पताल में भेजकर परिजनों को सूचित किया गया. निजी अस्पताल के डाक्टरों ने राम इकबाल विश्वकर्मा को धनबाद एसएनएमसीएच अस्पताल भेज दिया. यहां पर चिकित्सकों ने राम इकबाल विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने मुवावजा व नियोजन की मांग को लेकर कंपनी के मुख्य द्वार पर लगभग साढ़े आठ बजे धरना पर बैठ गये. धरना में शामिल भूली मंडल अध्यक्ष पवन दास ने कहा : घटना लगभग साढ़े चार बजे की है. कंपनी के अधिकारी सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं. धरना पर मृतक की बहन माला देवी, मालती शर्मा, भतीजा विजय शर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, सनोज विश्वकर्मा, सुदर्शन विश्वकर्मा, किशोरी विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, मुकेश यादव, कैलाश गुप्ता, अजय सिन्हा, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, रंजीत चौहान आदि बैठे थे. मृतक के भतीजा विजय विश्वकर्मा ने बताया कि उसके चाचा राम इकबाल विश्वकर्मा लंबे समय से कंपनी में ठेकेदारी करते थे. लगभग डेढ़ साल पहले कंपनी से समीप जालान नगर काॅलोनी में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे. इनकी ससुराल खरिकाबाद दास बस्ती में है. मृतक की पत्नी सोनी देवी को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. मृतक की दो बेटी आरती व ज्योति की शादी हो चुकी है, पुत्र अभिषेक विश्वकर्मा फिलहाल दिल्ली में है. धरना की जानकारी मिलने के बाद भूली ओपी प्रभारी शेखर कुमार, गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा व ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंच विधि व्यवस्था संभाले हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें