ड्यूटी में तबीयत बिगड़ने से कर्मी की मौत, बेटे को मिला नियोजन
बीसीसीएलकर्मी की काम के दौरान मौत, पुत्र को मिला नियोजन
बीसीसीएल बरोरा एरिया की शताब्दी वर्कशॉप की घटना, प्रतिनिधि, बरोरा
बीसीसीएल बरोरा एरिया अंतर्गत एएमपी कोलियरी की शताब्दी वर्कशॉप में ड्यूटी के दौरान सीनियर इपी ट्रेनी के पद पर कार्यरत कर्मी छुटू बढई (56) की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. छुटू बढ़ई द्वितीय पाली ड्यूटी पर कार्यरत थे. इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी. कर्मियों ने उन्हें डुमरा स्थित बीसीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी. अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके राम के अनुसार हार्ट अटैक से कर्मी की मौत हुई है.आश्रित को नियोजन देने की मांग पर अड़े रहे परिजन
: घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, विभिन्न यूनियनों के नेता अस्पताल पहुंचे. मजदूर नेताओं ने प्रबंधन से मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग की. प्रबंधन ने कागजी प्रक्रिया के बाद नियोजन देने की बात की. इस पर मजदूर भड़क गये और कोलियरी का उत्पादन व डिस्पैच बंद कराने की चेतावनी दी. इसके बाद एएमपी कोलियरी कार्यालय में बीसीसीएल अधिकारियों व संयुक्त मोर्चा के नेताओं के बीच वार्ता हुई. प्रबंधन ने मृतक के बड़े बेटे अमित कुमार शर्मा को तत्काल नियोजन देने सहित अन्य मांगों पर सहमति जतायी. बरोरा महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने मजदूर नेताओं की उपस्थिति में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी व पुत्र अमित कुमार शर्मा को नियोजन का पत्र सौंपा. मृतक का दो पुत्र तथा दो पुत्री है. मृतक बरोरा थाना क्षेत्र के घोराठी बस्ती का रहने वाला था. मौके पर एजीएम जीके मेहता, एरिया प्रशासनिक मैनेजर हेमंत कुमार हेना, पीएम एसके दत्ता तथा मजदूर नेता जेके झा, संतोष गोराई, मंगल हेंब्रम, मनोज कुमार मोदी, गणेश सिंह, विरंची शर्मा, रविकांत गुप्ता, राजु शर्मा, अनूप चौहान, एनडी पांडे, नंदू दुसाध, जगदीश रवानी, सुभाष शर्मा, मनोज शर्मा , विजय शर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है