केशलपुर कोलियरी में कर्मियों को बंधक बना केबल काटा

घटना के बाद से जलापूर्ति बाधित, पुलिस कर रही है जांच

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:38 AM

घटना के बाद से जलापूर्ति बाधिस, पुलिस कर रही है जांच इसी हाजिरी घर से केबल काट कर ले गये अपराधी बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की केशलपुर कोलियरी दो नंबर खदान में सोमवार की देर रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने हाजिरी घर में लगी बायोमीट्रिक मशीन, पंखा घर में लगे लीड काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया. हॉलेज से बिजली पोल में लगे बीस फीट केबल काट कर ले गये. अपराधियों ने हाजिरी बाबू सहित चार कर्मियों को स्टोर रूम में बंद कर सभी के शरीर में कपड़ा लपेट कर माचिस मार कर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन काफी मिन्नत के बाद छोड़ दिया. डरे-सहमे कर्मी किसी तरह स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर बाहर निकले और घटना की सूचना प्रबंधन को दी. खबर पाकर प्रबंधन नागदेव यादव, रामकनाली ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और कर्मियों से जानकारी ली. केबल कटने से इलाके में जलापूर्ति ठप हो गयी है. कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि सोमवार की देर रात 20 से 25 की संख्या में सशस्त्र अपराधी हाजिरी घर पहुंचे. हाजिरी बाबू सहित चार कर्मियों को धक्का-मुक्की करते हुए हथियार का भय दिखाकर चार को बगल के स्टोर रूम में बंद कर दिया. बायोमीट्रिक मशीन में तोड़फोड़ की. केबल काट कर तांबा ले गये. कर्मियों की मिन्नत के बाद अपराधियों ने पुनः सभी कर्मियों को स्टोर रूम में बंद कर दिया. मामले को लेकर प्रबंधक नागदेव यादव ने बताया कि अपराधियों ने कोलियरी में तोड़फोड़ कर करीब बीस फीट केबल की लूट की है. जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. शिकायत पुलिस को दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version