कर्मियों को बंधक कल-पुर्जों की लूट, जलापूर्ति बाधित

अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना कर पार्ट्स पुर्जों को लूट लिया. इसको लेकर जलापूर्ति बाधित हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 12:30 AM

कतरास क्षेत्र की केशलपुर कोलियरी की दो नंबर भूमिगत खदान का मामला

कतरास.

अपराधियों ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की केशलपुर कोलियरी की दो नंबर भूमिगत खदान में शुक्रवार की देर रात चार कोलकर्मियों को बंधक बनाकर जलापूर्ति पंप में लगे लाखों रुपये के कल-पुर्जे लूट लिये. घटना के बाद श्रमिक कॉलोनी में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी. जलापूर्ति बाधित रहने से करीब तीन हजार की आबादी प्रभावित है. खबर पाकर कंपनी प्रबंधक ने घटनास्थल पहुंच कर रामकनाली ओपी पुलिस को जानकारी दी. बंधक बने कर्मियों ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे दो दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर खदान में प्रवेश किया.

थाना में नहीं दिया गया है लिखित

वहां मौजूद माइनिंग स्टाफ शरण सिंह, वसुदेव महतो, पंप ओपरेटर अशोक भर व राजकुमार को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. फिर सभी को एक स्थान पर बैठा दिया. उसके बाद अपराधियों ने जलापूर्ति के लिए पंप में लगे कल-पुर्जे खोल लिये. अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह से चारों कर्मियों ने खदान से ऊपर आकर घटना की जानकारी प्रबंधक को दी. इधर मामले को लेकर ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा कि घटना की मौखिक सूचना मिली है. प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version