जोड़ापोखर. बीसीसीएल लोदना एरिया अंतर्गत बरारी 6 नंबर कोलियरी में कार्यरत मजदूर रामदेव पासवान (59) शनिवार की सुबह चल रही सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी डंप की चपेट में आने से घायल हो गये. इलाज के लिए जियलगोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले इसके खिलाफ बरारी पिट पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व मासस नेता सबुर गोराईं ने किया. श्री गोराईं ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने चारों तरफ का रास्ता बंद कर दिया है. कोलियरी आने का एकमात्र रास्ता यही है, जिसके पास ओबी डंप किया जा रहा है. ओबी डंपिंग माइनिंग नियम के विरुद्ध की जा रही है. मजदूरों ने कहा कि शनिवार की सुबह रामदेव अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 सीजी 2581 पर सवार हो कर बरारी एजेंट ऑफिस गये, वहां हाजिरी बनाकर सड़क मार्ग से बरारी 6 नंबर कोलियरी जा रहे थे कि ओबी डंप का पत्थर का हिस्सा टूट कर अचानक रास्ता पर गिर पड़ा, गनीमत थी कि पत्थर एक पोल से टकराकर रामदेव को लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर कोलियरी सेफ्टी अधिकारी दिनेश मीणा पहुंचे. उनके साथ मजदूर नेता मृणालकांत सिंह की बहस हो गयी. प्रदर्शनकारियों में मनोहर सिंह, सलाउद्दीन अंसारी, कृष्णा पासवान, कैसिक राजन आदि थे. प्रबंधक शील ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उक्त स्थान पर ओबी डंप नहीं किया जायेगा. उसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है