dhanbad news : आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े के साथ हर दल के कार्यकर्ता थे जोश में
मेमको मोड़ बरवाअड्डा में उत्सव का था माहौल, प्रत्याशियों के साथ उमड़े समर्थक
विशेष संवाददाता, धनबाद
विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर आज पूरे दिन मेमको मोड़ बरवाअड्डा में उत्सव सा माहौल रहा. हर ओर ढोल-नगाड़े बज रहे थे. आतिशबाजी भी हो रही थी. चौक पर कांग्रेस, भाजपा, माले, सपा समेत कई दलों के झंडे लहरा रहे थे. सोमवार को नामांकन का मेगा डे था. पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन शुरू होना था. उसके पहले ही मेमको मोड़ पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था. समाहरणालय की ओर जाने वाली सड़क पर बैरियर लगा दिया गया था. वहीं गोल बिल्डिंग एवं बिरसा मुंडा पार्क की तरफ जाने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती थी. सड़क के दोनों तरफ सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता जुटने लगे थे. 11 बजे के बाद नामांकन करने सबसे पहले झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह का काफिला पहुंचा. लगभग उसी समय दूसरे छोर से बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो का काफिला पहुंचा. दोनों तरफ से समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ देर बाद माले नेता चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो भी समर्थकों के साथ पहुंचे. इसके बाद जेएलकेएम के प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सभी दलों के समर्थक अपनी पार्टी का झंडा लहरा रहे थे.ताकतवरों के समक्ष बेबस नजर आयी व्यवस्था :
प्रशासन ने तय किया था मेमको मोड़ पर लगे बैरियर के बाद सिर्फ प्रत्याशी ही तीन वाहनों के साथ समाहरणालय गेट तक जायेंगे. लेकिन, जब भी कोई ताकतवर प्रत्याशी पहुंच रहा था. तब यह नियम टूट जा रहा था. कई प्रत्याशी तीन से अधिक वाहनों के साथ अंदर गये. उन्हें रोकने में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है