केंदुआ. गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी (जीकेकेसी) से आरओएम कोयला उठाव का ऑफर मिलने के बाद भी कोयला एलाटमेंट नहीं बनाये जाने से नाराज असंगठित मजदूरों ने शुक्रवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना है कि आरओएम कोयला उठाव के लिए लगभग 50000 टन का ऑफर दिया गया है. इसके उठाव के लिए प्रबंधन एलाटमेंट नहीं बना रहा है. इस मामले में परियोजना पदाधिकारी को पत्र भी दिया गया. प्रदर्शन में बासुदेव यादव,संजय महतो,बिजली देवी,रामशीष चौहान, पंचा रवानी,राजेश रजक,नारायण भुइया,द्वारिका पांडेय,अजय पासवान, कारू भुइया,कामेश्वर भुइया,सुनैना देवी,गोपाली देवी,भीम भुइया,शंकर चौहान,राहुल रजवार सहित अन्य थे. इस संबंध में जीकेकेसी पीओ एनबी त्रिवेदी ने बताया की पहले से ही कोयले उठाव के लिए बनाये गये डंप में कंज्यूमरों को परेशानी हो रही है. ऐसे में आरओएम का नया डंप बनाने के जगह चाहिए, जो अभी संभव नहीं है.
विद्युत कर्मियों का गर्जन भ्रष्टाचारियों का विसर्जन प्रदर्शन 12 को :
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले 12 जून को विद्युत अधीक्षण अभियंता के समक्ष प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन का स्लोगन दिया गया है विद्युत कर्मियों का गर्जन भ्रष्टाचारियों का विसर्जन. यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के सात दिन बाद समर्थन में पूरे एरिया बोर्ड कर्मी हड़ताल करेंगे. 26 जून से धनबाद अंचल के विद्युत कर्मियों का अनिश्चित कालीन वाइल्ड कैट स्ट्राइक होगा. मांगों में सामूहिक स्थानांतरण के आदेश को रद्द करना, दया शंकर व पन्ना लाल मुंडा आदि को पदोन्नति देना, ओवर टाइम का भुगतान, पूनम शर्मा के पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति, पदोन्नति दिये गये सभी कामगारों का फिक्सेशन करना आदि शामिल है. इन्हीं मांगों को लेकर आंदोलन होगी.
Read Also : नेरो मोड़ बागसुमा में क्रॉसिंग बंद, ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है