political news : कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट पर लगें : अग्निमित्रा पाल

अग्निमित्रा पाल ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 1:37 AM

political news :भाजपा निरसा विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को टाउन हॉल श्रम कल्याण केंद्र चिरकुंडा में हुई. बैठक में क्लस्टर प्रभारी विधायक अग्नि मित्रा पॉल, प्रत्याशी विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रभारी राज कुमार अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. स्वागत भाषण संयोजक काजल नाग व संचालन भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह ने किया. क्लस्टर प्रभारी अग्नि मित्रा पॉल ने एक-एक बूथ की समीक्षा की. कहा कि कार्यकर्ता अपने बूथ पर लग जाएं. अपर्णा सेनगुप्ता ने डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की. मौके पर संयोजक काजल नाग, जयप्रकाश सिंह, डबलू बाउरी, प्रदीप अग्रवाल, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल यादव, रानी केराई, रानी सिंह, दीपा दास, परेश चंद्र दास, सभी मंडल अध्यक्ष सहित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version