मजदूर का बेटा अमन बनेगा डॉक्टर, नीट परीक्षा में मिली सफलता
NEET Result 2020, Dhanbad news : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर स्थित खिलकनाली गांव निवासी शिवलाल रविदास के पुत्र अमन कुमार दास ने नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. उसका ओवरऑल रैंक 36,520 एवं ओवरऑल एससी कैटिगरी रैंक 849 है. उसने 720 में से 569 अंक लाया है. उसका परसेंटाइल 97.299 है.
NEET Result 2020, Dhanbad news : गोविंदपुर (धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर स्थित खिलकनाली गांव निवासी शिवलाल रविदास के पुत्र अमन कुमार दास ने नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. उसका ओवरऑल रैंक 36,520 एवं ओवरऑल एससी कैटिगरी रैंक 849 है. उसने 720 में से 569 अंक लाया है. उसका परसेंटाइल 97.299 है.
गोविंदपुर हाई स्कूल से मैट्रिक एवं डीएवी कोयला नगर से आईएससी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी में जुट गया था. दूसरी प्रयास में ही उसे यह सफलता हाथ लगी है. शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे अमन के पिता शिवलाल रविदास मजदूरी करते हैं, वही मां शीला देवी गृहिणी हैं.
माता-पिता ने उसे डॉक्टर बनाने को ठानी थी. बेटे की बेहतर पढ़ाई के लिए वह दिन-रात मजदूरी करते थे. अमन का छोटा भाई सागर कुमार दास नवोदय विद्यालय बेनागोडिया, निरसा से इंटर कर रहा है. सोशल मीडिया से दूर रहने वाले अमन हर दिन 8 घंटा पढ़ाई करता था.
Also Read: गोमिया की आंगनबाड़ी सहायिका पुत्र नवजीत का आईएसएम धनबाद में हुआ चयन
नवरात्रि के दिन आये रिजल्ट से दादा नकुल रविदास और दादी झालो देवी, नाना मांजू दास एवं नानी सतीरानी देवी समेत पूरा परिवार अमन की इस सफलता पर झूम उठा है. अमन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा- दादी, नाना- नानी एवं गुरुजनों को दिया है.
अमन ने कहा कि उनके परदादा स्वर्गीय हरि रविदास जीवन में हमेशा बेहतर करने की सलाह देते थे. वह कहते थे कि शिक्षा से ही बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. आसनबनी- 2 ग्राम पंचायत से पहली बार किसी युवक को इतनी बड़ी सफलता मिली है. उसने पंचायत एवं प्रखंड का नाम रोशन किया है.
Posted By : Samir Ranjan.