22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : कर्मियों को बंधक बना कोलियरी वर्कशॉप में लूटपाट

Dhanbad News : कर्मियों को बंधक बना कोलियरी वर्कशॉप में लूटपाट

Dhanbad News : भौंरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात करीब डेढ बजे 10-15 की संख्या में अपराधियों ने भौंरा दक्षिण कोलियरी वर्कशॉप में कर्मियों को बंधक बना कर लाखों के सामान लूट कर फरार हो गये. अपराधियों ने सबसे पहले वर्कशॉप के बाहर इंजीनियर रूम में बैठे कर्मी संजय मिश्रा व चानी बोस बाउरी को बंधक बना लिया. कर्मियों को कहीं फोन करने पर जान से मार देने की धमकी दी. उसके बाद वर्कशॉप में घुसकर तीन गोदाम का ताला तोड़ कर उसमें रखे तांबा, पीतल के कल पुर्जे व लौह सामग्री लूट कर ले गये. अपराधी ठेला लेकर आये थे.

घटना से कर्मियों में दहशत

: इस घटना से रात में ड्यूटी करने वाले कर्मियों में भय का माहौल है. कर्मियों का कहना है कि आये दिन वर्कशॉप में अपराधी धावा बोल रहे हैं. प्रबंधन कर्मियों व कंपनी की संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग नहीं है. वर्कशॉप में करोड़ों के कल-पुर्जे पड़े हैं. रात में सिर्फ चार कर्मी ड्यूटी पर रहते हैं.

15 जनवरी की रात भी हुई घटना : इससे पहले 15 जनवरी की रात भी अपराधियों ने वर्कशॉप में धावा बोलकर लूटपाट की थी. लेकिन मौके पर सीआइएसएफ क्यूआरटी के पहुंचने पर अपराधी लौह सामग्री भौंरा उप डाकघर के पास छोड़ कर भाग गये थे. सुबह प्रबंधन द्वारा लौह सामग्री को वर्कशॉप में रखवा दिया था.

शिकायत मिलने पर की जायेगी कार्रवाई : ओपी प्रभारी

इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी (प्रभार) संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

केरल पुलिस ने भौंरा के तीन साइबर अपराधियों के घरों में चिपकाये इश्तेहार

केरल के निलांबुर थाना के पुलिस अधिकारी जीनास बेकर टीटी के नेतृत्व में पुलिस टीम तीन साइबर अपराधियों की तलाश में मंगलवार को भौंरा पहुंची. केरल पुलिस ने भौंरा पुलिस के सहयोग से भौंरा सात नंबर बड़ा बंगला निवासी आरोपी पंचम पासवान, भौंरा दुर्गा मंदिर निवासी विजय रवानी व भोला रवानी (दोनों भाई) के घर पहुंची, लेकिन तीनों घर पर नहीं मिले. केरल पुलिस ने आरोपियों के घरों पर गवाहों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद केरल पुलिस लौट गयी. केरल पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. साइबर फ्रॉड की राशि पंचम पासवान के बैंक खाता में आयी थी.

लोकबाद पंचायत भवन से एक लाख के सामान चोरी

तोपचांची प्रखंड के लोकबाद पंचायत भवन का ताला चोरों ने तोड़ कर लगभग एक लाख के सामान चोरी कर ली. घटना गुरुवार की रात हुई. इस संबंध में पंचायत सचिव राजेंद्र दास ने तोपचांची थाना में शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि पंचायत सचिवालय स्थित सीएससी केंद्र संचालक मो अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को पंचायत सचिवालय खोला, तो मेन गेट समेत अन्य नौ कमरों तथा अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. चोर इनवर्टर, पंखे, बल्व, बैटरी, दीवाल घड़ी, कंप्यूटर का यूपीएस, सीपीयू आदि ले गये. सीएससी संचालक ने मुखिया सैमून निशा, पंचायत सेवक राजेंद्र दास, रोजगार सेवक हुलास महतो को घटना की सूचना दी. मुखिया प्रतिनिधि जमील अंसारी, तोपचांची पुलिस पंचायत भवन पहुंच मामले की जानकारी ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें