कर्मियों को बंधक बना पंप के पार्ट्स लूटे, पिट वाटर ठप

केशलपुर कोलियरी की बंद दो नंबर खदान परिसर में हुई घटना, कर्मियों ने दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:36 AM

केशलपुर कोलियरी की बंद दो नंबर खदान परिसर में हुई घटना, कर्मियों ने दहशत कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशलपुर कोलियरी की बंद दो नंबर भूमिगत खदान में शनिवार की देर रात अपराधियों ने चार कर्मियों को बंधक बनाकर पंप में लगे लाखों के पार्ट्स लूट लिये. घटना के बाद कॉलोनियों में पिटवाटर की सप्लाई ठप हो गयी है. इससे करीब दो हजार की आबादी प्रभावित है. बंधक बनाये गये कर्मी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि देर रात 20-25 की संख्या में अपराधी हथियार लेकर खदान पहुंचे और सभी को बंधक बना लिया. केपलैंप व जेब में रखे रुपये अपराधियों ने छीन लिये. इसके बाद पंप के पार्ट्स-पुर्जे खोल कर ले गये. अपराधियों के जाने के बाद घटना की सूचना प्रबंधक को दी. इस संबंध में रामकनाली ओपी के प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा कि घटना की मौखिक सूचना मिली है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, एसीएम नागदेव यादव ने बताया कि घटना लगातार हो रही घटनाओं से कर्मियों में दहशत है. विदित हो कि शुक्रवार की रात भी कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने 20 फीट केबल लूटा था. कोलियरी में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से कर्मियों में दहशत है. यूनियन नेताओं का कहना है कि प्रबंधन कोई पहल नहीं कर रहा है. विक्ट्री कोलियरी : केबल लुटेरों ने सीआइएसएफ व कर्मियों पर किया पथराव, एक जवान का सिर फटा बीसीसीएल की विक्ट्री कोलियरी में रविवार तड़के केबल लुटेरों ने पांच लाख का केबल लूट कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान सीआइएसएफ जवानों व कर्मियों ने अपराधियों को रोका, तो अपराधियों ने सीआइएसएफ व कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गयी. पथराव से सीआइएसएफ जवान संजीव सिंह का सिर फट गया. उसे इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद मे भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर सीआइएसएफ के कई जवान पहुंचे. यह देख अपराधी केबल छोड़ कर भाग गये. शनिवार की रात चानक पर सीआइएसएफ व कर्मियों की ड्यूटी थी. भोर में जवानों की ड्यूटी बदली, उसी दौरान केबल लुटेरों का दल पहुंचा और केबल लूट कर भागने लगे. इस संबंध में पीओ अजय कुमार का कहना है कि सीआइएसएफ द्वारा प्रबंधन को सूचना नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version