Dhanbad News: कर्मियों को बंधक बना 100 फीट केबल काटा, बिजली गुल

Dhanbad News:बीसीसीएल रामकनाली कोलियरी कार्यालय के पास सब स्टेशन में हुई घटना. प्रबंधन ने पुलिस को नहीं की है कोई शिकायत.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:29 AM
an image

Dhanbad News:बीसीसीएल रामकनाली कोलियरी कार्यालय के पास सब स्टेशन में हुई घटना. प्रबंधन ने पुलिस को नहीं की है कोई शिकायत.

Dhanbad News:सशस्त्र अपराधियों ने शनिवार की रात बीसीसीएल रामकनाली कोलियरी कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर स्थित विद्युत सब स्टेशन में चार कर्मियों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने एक कर्मी से सोने का कान बाला, एक हजार रुपये नकद, दो हेलमेट के अलावा 100 फीट केबल काट लिया. सूचना मिलते ही कोलियरी के सीनियर ओवरमैन राजेश कुमार मंडल, फोरमैन इंचार्ज मंगल माझी तथा रामकनाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. रामकनाली पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस को नहीं की गयी है.

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में फोरमैन अनिल सिंह, फीटर लक्ष्मण भुइयां, बिजली मिस्त्री गोवर्धन बाउरी तथा हेल्पर रूपेश राठौर ने बताया कि रात करीब दो बजे सब स्टेशन के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर करीब 40 अपराधी हथियारों से लैस होकर घुसे. सभी चेहरा बांध रखे थे. सभी कर्मियों को ट्रांसफॉर्मर रूम में बंधक बना लिया. इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी. स्टोर रूम का ताला तोड़ कर एक सौ फीट केबल काट लिया. स्विच रूम का केबल काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों के जाने के बाद सूचना कर्मियों ने प्रबंधन व पुलिस को दी. सभी अपराधी हिंदी व खोरठा भाषा का प्रयोग कर रहे थे. करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूटी है.

केबल काटने से आठ घंटे गुल रही बिजली

केबल काटने से सब स्टेशन से आसपास के इलाकों में आठ घंटे बिजली गुल रही. रविवार की सुबह विभागीय कर्मियों ने युद्धस्तर पर क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत की. इसके बाद बिजली बहाल की गयी. बिजली बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version