राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में सोमवार से टेक्निकल शिक्षकों में प्रबंधकीय कौशल के विकास के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई. इसमें राज्य के सभी 17 राजकीय पॉलिटेक्निक के 45 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य प्रशिक्षक व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स एंड रिसर्च कोलकता के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ एसके नास्कर, भागा माइनिंग के प्राचार्य डॉ कन्हैया लाल, डॉ अयोध्या प्रसाद, डॉ बीके पांडेय और राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने किया. कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों को क्लास रूम मैनेजमेंट स्किल, कॉनफिलिक्ट मैनेजमेंट स्किल, टाइम मैनेजमेंट, समस्याओं का समाधान और निर्णय लेने की क्षमता और एनबीए से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. डॉ एसके नास्कर ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थान के शिक्षक को प्रबंधकीय कौशल सीखना जरूरी है. डॉ राजेश कुमार कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्र आगे चल कर किसी फैक्ट्री या कार्यालय में के प्रबंधक बनते हैं. ऐसे उन्हें कल के लिए तैयार करने के लिए शिक्षकों को प्रबंधकीय कौशल सीखना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है