डीएवी मॉडल स्कूल में स्वास्थ्य एवं कल्याण पर दो दिवसीय कार्यशाला
दो देवसीय सेमिनार का आयोजन
जोड़ापोखर. डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआइ में क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं कल्याण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ 12 जून को स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह तथा द्वितीय प्रशिक्षक रूना दुबे (प्राचार्या जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल,डिगवाडीह) ने किया. गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में कुल 60 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति उनके दृष्टिकोण को सही दिशा देना तथा इसके मूल्यों से परिचित करवाना है. नशामुक्त, भयमुक्त जीवन के साथ स्वास्थ्यवर्धक एवं ज्ञानवर्धन बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने को कहा गया. सीखी बातों को क्रियान्वित के लिए प्रेरित भी किया. बच्चों को सभी संभावित प्रतिभाओं को बाहर निकालने के साथ- साथ शिक्षकों की शिक्षण पद्धति को भी सुदृढ़ तथा उत्कृष्ट बनाना है, जो नयी शिक्षा मॉडल में विशेष रूप से आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है