बीसीसीएल के सामुदायिक भवन, कोयला नगर में शनिवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम और जागरूकता विषय पर कार्यक्रम हुआ. बीसीसीएल की पोश समिति (प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट) की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह पूर्व महाप्रबंधक, आईआईसीएम डॉ किरण, विशिष्ट अतिथि सह दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता व बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही राष्ट्रगान व कोल इंडिया गीत के अभिवादन माध्यम से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया. स्वागत भाषण में बीसीसीएल के डीपी ने कहा : हमारे समाज में नारी का सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहा है. कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. मुख्य अतिथि डॉ किरण ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम पर विस्तृत जानकारी दी. दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया ने बीसीसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपसी सम्मान और संवेदनशीलता से कार्यस्थलों को सुरक्षित और समावेशी बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में डीएवी स्कूल, कोयला नगर के छात्रों ने स्वागत गीत और शिव शंकर नृत्य प्रस्तुत किया. लघु नाटकों ने दिया यौन उत्पीड़न रोकथाम के संदेश : नर्सिंग छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व सिजुवा तथा पुटकी बलिहारी क्षेत्र की टीमों ने लघु नाटकों के माध्यम से यौन उत्पीड़न रोकथाम के संदेश को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, रंजना सिंह व नमिता सहाय के साथ-साथ सीएमएस डॉ वंदना ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही. मौके पर डॉ पद्मजा, डॉ अमिता बागची, डॉ मंजरी सिंह, एसजे कुजूर, महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (कल्याण) सरोज पांडे, विभागाध्यक्ष (विधि) डॉ केएस सिन्हा, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) सत्यप्रिय रॉय, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, डॉ झूलन मुखर्जी, रवि कुमार, अर्चना, प्रभात कुमार के अलावा बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है