20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बीसीसीएल : एचआरडी में ‘विकसित भारत में कोयला क्षेत्र की भूमिका’ विषय पर कार्यशाला

वित्त निदेशक राकेश कुमार सहाय ने कहा - भविष्य में भी बनी रहेगी कोयले की उपयोगिता

बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा ‘2047 में ऊर्जा क्षेत्र और विकसित भारत में कोयला क्षेत्र की भूमिका’ विषय पर मंगलवार को पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला हुई. कंपनी के वित्त, सिविल, विपणन, विक्रय व सिस्टम विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने किया. प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से कोल इंडिया मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुनील कुमार मेहता को आमंत्रित किया गया था. बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) श्री सहाय ने कहा कि भविष्य में भी कोयले की उपयोगिता बनी रहेगी. विकसित भारत की यात्रा में कोयला हमेशा प्रासंगिक रहेगा.

कंपनी के भविष्य के दृष्टिकोण की दी गयी जानकारी :

सत्र संचालन करते हुए सुनील मेहता ने प्रतिभागियों को कंपनी के भविष्य के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रतिभागियों को कंपनी की विस्तार एवं विविधीकरण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझाया. कार्यशाला में मुख्य रूप से एसएनजी उत्पादन में कोयले और कोयले के वैकल्पिक उपयोगों की प्रासंगिकता, सौर ऊर्जा में विविधीकरण, कोयले से अमोनियम नाइट्रेट की योजना और विभिन्न महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में निवेश के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी. कार्यशाला में वित्त, विपणन, विक्रय, सिविल व सिस्टम विभाग के 33 अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर महाप्रबंधक (वित्त) एमके वर्मा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सतीश कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक आरएन विश्वकर्मा व मुख्य प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें