सुरक्षा को ले इसीएल क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यशाला

भारी मशीनों को खदानों में भेजने से पहले जांच जरूरी : डीजीएमएस

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:03 AM

फोटो है, 26 निरसा 7 में शपथ लेते अधिकारी व अन्य. भारी मशीनों को खदानों में भेजने से पहले जांच जरूरी : डीजीएमएस इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सेफ मेंटेनेंस प्रैक्टिस अंडर ग्राउंड व मैकेनिकल सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीजीएमस अधिकारी कौशिक सेनगुप्ता व एसके पेदादा व अधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता इसीएल मुगमा जीएम श्रीआनंद ने की. उन्होंने डीजीएमएस अधिकारियों का स्वागत किया. जीएम श्री आनंद ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी. डीजीएमएस अधिकारियों ने भूमिगत खदानों, कोलियरियों में चलने वाली भारी मशीनों के मेंटेनेंस सहित सुरक्षा के संबंध में विस्तार से बताया. अधिकारियों ने कहा कि भूमिगत खदान में आग लगने व गैस रिसाव की स्थिति में कर्मियों की सुरक्षा व स्थिति को नियंत्रित करने का बारे में बताया. भारी मशीनों को खदानों में भेजने से पहले रोजाना व शिफ्ट के दौरान जांच करने, समय पर मेंटेनेंस का निर्देश दिया. संचालन एरिया इएंडएम इंजीनियर विकास फदड़िया व सेफ्टी इंजीनियर केआरपी सिंह के अलावा एजीएम एसके गायकवाड़ा, अभिकर्ता सत्येंद्र शर्मा सहित सभी कोलियरी के मैनेजर व सेफ्टी से जुड़े कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version