Dhanbad News : कारू यादव के पक्ष में आया यादव समाज, प्रदर्शन कर कहा : खटाल के सभी लोग नहीं हैं दोषी
Dhanbad News : कारू यादव के पक्ष में आया यादव समाज, प्रदर्शन कर कहा : खटाल के सभी लोग नहीं हैं दोषी
Dhanbad News : मधुबन हिलटॉप कंपनी में सांसद सीपी चौधरी समर्थकों व पूर्व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प के मामले में घटना के नौवें दिन यादव महासभा ने रंधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. महासभा ने पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया. वक्ताओं ने कहा कि नौ जनवरी को मधुबन की हिलटॉप आउटसोर्सिंग में बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर झड़प हुई. इसमें कारू यादव और गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पर आरोप लगा है. घटना के दौरान एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए कारू यादव को उनके मार्केट से गिरफ्तार करने का प्रयास किया, जिससे आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया और एसडीपीओ घायल हो गये. इसके बाद जांच के नाम पर खटाल के हर घर को पुलिस व विरोधियों द्वारा तहस-नहश किया गया. घरों में रखे टीवी, फ्रीज व दर्जनों बाइक तोड़े गये. महिलाओं से बदसलूकी की गयी. प्रशासन के आतंक से खटाल के लोग भागने को विवश हो गये. ऐसे में खटाल के जानवर भुखमरी के कगार पर हैं. कहा कि अबुआ राज को योगी राज बनाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना में शामिल दोषियों पर कार्रवाई हो, न की निर्दोष लोगों पर. मौके पर राघवेंद्र प्रताप यादव, राधेश्याम यादव, विशाल यादव, बिजेंदर यादव, सुधीर यादव, आरएन यादव, बैजनाथ यादव, अशोक यादव, ऋषिकांत यादव, बसंत यादव, संतोष यादव, भुट्टा यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
खुलने लगा कारू यादव का मार्केट, छापेमारी भी जारी
घटना के नौवें दिन शुक्रवार को भी पुलिसिया कार्रवाई जारी रही. घटना में शामिल गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के समर्थकों व पूर्व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर अलग अलग क्षेत्रो में छापेमारी की गयी. इधर, मधुबन थाना सहित अन्य थानों में पूर्व में लिये गये दो दर्जन से अधिक युवकों से पूछताछ चल रही है. फुलारीटांड़ आशाकोठी खटाल में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तैनात है. इधर, कारू यादव का मार्केट धीरे धीरे खुलने लगा है. आशाकोठी खटाल से कोयला उठाव जारी : मधुबन पुलिस व बरोरा क्षेत्रीय सीआइएसएफ द्वारा फुलारीटांड़ आशाकोठी खटाल में शुक्रवार को भी भंडारित अवैध कोयला का उठाव जारी रहा. प्रबंधन के अनुसार लगभग 200 टन कोयला जब्त कर केकेसी लिंक साइडिंग में जमा कराया गया. अब तक यहां से लगभग 640 टन कोयला बरामद किया गया है. उठाव अभी जारी रहेगा.राजद की पांच सदस्यीय टीम ने आशाकोठी का लिया जायजा
इधर, राजद की पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आशाकोठी खटाल पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया. जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद यादव के साथ टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रसाद यादव, महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगरनाथ यादव, संजय यादव एवं विनय सिंह ने खटाल की महिलाओं से उनका हालचाल लिया. बाद में पत्रकारों से जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिंसक झड़प की घटना निंदनीय है. कहा कि प्रशासन से मांग करते हैं कि वे घटना के दोषियों के खिलाफ अवश्य कारवाई करे, पर, प्रशासन निर्दोष लोगों को सुरक्षा भी दे.घटना से महिलाएं काफी डरी-सहमी हैं. मवेशी भूखे मर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है